सीतापुर, मई 20 -- पिसावां, संवाददाता। पिसावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत 15 वर्षों फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर को स्थानीय पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। अभियुक्त के विरुद्ध अन्य जनपदों में भी पूर्व से कई अभियोग भी दर्ज हैं। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बद्री कहार पुत्र सीताराम को सोमवार की रात्रि कपूरपुर जंगल के सामने सड़क से गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक अवैध शस्त्र भी बरामद हुआ है। उल्लेखित है कि अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर बद्री वर्ष 2010 में अपने स्थानीय निवास स्थान से अपनी चल व अचल संपत्ति बेचकर फरार हो गया था। अभियुक्त पूर्व से दर्ज अभियोगों के तहत न्यायलय के समक्ष भी उपस्थित नहीं हो रहा था। अभियुक्त बद्री के खिलाफ जनपद सीतापुर,लखीमपुर खीरी सहित बरेली में भी अभियोग पंजीकृत हैं।थाना प्रभारी...