बागपत, अगस्त 8 -- लोनी के पूजा कॉलोनी निवासी रेशमा नामक महिला ने अपने 15 वर्षीय बेटे शाहरुख उर्फ इमरान की गुमशुदगी को लेकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। रेशमा के अनुसार उनका बेटा 25 जुलाई को खेकड़ा अंडरपास के पास एक कबाड़ गोदाम में काम करने गया था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। शाम को गोदाम से फोन आया कि शाहरुख आज काम पर नहीं पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तीन-चार दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद एक अनजान नंबर से फोन आया जिसमें एक व्यक्ति ने कहा कि शाहरुख पुणे जेल में बंद है, लेकिन जब परिजनों ने जानकारी माँगी तो उसने फोन काट दिया। दो दिन बाद उसी नंबर से फिर कॉल आया और कहा गया कि तुम्हारा बेटा मर गया है। जब महिला ने सच्चाई जाननी चाही तो उस व्यक्ति ने धमकी दी कि अगर ज्यादा सवाल किए तो सबको जान से मार द...