गोपालगंज, मई 9 -- थावे। स्थानीय थाना क्षेत्र के भुसाव गांव निवासी मिंटू ठाकुर ने अपने 15 वर्षीय पुत्र विपुल कुमार के लापता होने को लेकर थावे थाने में सनहा दर्ज कराया है। पिता ने शिकायत में बताया कि उन्होंने 7 मई की सुबह बेटे को पढ़ाई को लेकर डांट-फटकार लगाई थी। इसके बाद नाराज होकर विपुल सुबह करीब आठ बजे घर से निकल गया और तभी से उसका कुछ पता नहीं है। परिजन पूरे दिन उसकी तलाश करते रहे, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि मामले में सनहा दर्ज कर लिया गया है। किशोर की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...