रुद्रपुर, जुलाई 11 -- रुद्रपुर। ट्रांजिंट कैंप के शिवनगर निवासी राम नरेश ने बताया कि उनका 15 वर्षीय पुत्र हरजीत बीते छह जुलाई की सुबह से लापता है। हरजीत रोजाना की तरह सुबह करीब 10.30 बजे यह कहकर घर से निकला था कि वह दुकान पर काम करने जा रहा है, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी हर संभावित जगह, रिश्तेदारों के घरों में तलाश की, लेकिन हरजीत का कोई सुराग नहीं लग पाया। ट्रांजिंट कैंप थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...