मोतिहारी, दिसम्बर 29 -- हरसिद्धि। थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर शराब बिक्री मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें दो लोगों के पास से 15 लीटर देसी चुलाई शराब को बरामद किया गया। थाना अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि गायघाट पंचायत के रूपडीह गांव वार्ड नंबर 4 में छापेमारी कर अवध किशोर पासवान व पूनम देवी पति अवध किशोर पासवान को 15 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । वहीं शराब के पूर्व मामले में तकिया खोड़ी पाकड़ गांव से अंकित चौधरी को गिरफ्तार किया गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि तीनों गिरफ्तार लोगों को पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...