सहरसा, दिसम्बर 16 -- पतरघट। पस्तपार पुलिस ने सोमवार को एनएच 106 स्थित सबैला विश्वकर्मा चौक के समीप एक बाइक सवार को 15 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ पकड़ा। थाना अध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने बताया कि एनएच 106 स्थित सबैला चौक के समीप गस्ती के दौरान एएसआई विकास कुमार सिंह ने संदेह के आधार पर बाइक सवार सुमन कुमार पिता रणवीर यादव साकिम साहुगढ़ थाना सदर मधेपुरा को रोक कर तलासी लिया। तलासी के दौरान हीरो स्पलेंडर बाइक के डिक्की से उजला पन्नी की पोटली में बंधा 15 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया। तथा मौके पर तस्कर को गिरफ्तार किया। देसी शराब बरामदगी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का कार्रवाई किये जाने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...