मधेपुरा, दिसम्बर 15 -- चौसा, निज संवाददाता।पुलिस ने शनिवार की देर रात छापेमारी कर एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार शराब कारोबारी से 15 लीटर देसी शराबी बरामद किया। थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि लौआलगान पूर्वी पंचायत के अलग-अलग जगहों में शराब की तस्करी की जाती है। उन्होंने बताया कि देर रात लौआलगान पूर्वी पंचायत के वार्ड पांच निवासी राज कुमार सिंह के घर छापेमारी कर कारोबारी राजकुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कारोबारी की निशानदेही पर उसके घर से ही प्लास्टिक के गैलन में बंद पन्द्रह लीटर देसी शराब बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...