औरंगाबाद, अगस्त 7 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरारी से भगवान बिगहा निवासी एक नाबालिग को दाउदनगर मद्य निषेध थाना की टीम ने 15 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ पकड़ लिया। वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहा था। जब्त शराब चुलाई हुई है, जिसकी बिक्री और परिवहन पर प्रतिबंध है। पकड़े गए बालक को निरुद्ध किया गया है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...