औरंगाबाद, दिसम्बर 29 -- हसपुरा थाना क्षेत्र के काजी बिगहा गांव में अवैध शराब के मामले में दो लोगों को पकड़ा गया है। यह कार्रवाई एएसआई कृष्ण सिंह के नेतृत्व में की गई। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान उदय कुमार व सिकन्दर कुमार के रूप में हुई है। दोनों अमझर शरीफ की ओर से 15 लीटर अवैध शराब लेकर बाइक से अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एएसआई कृष्ण सिंह ने टीम के साथ घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी के क्रम में शराब बरामद की गई और बाइक को भी जब्त कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...