बिहारशरीफ, मई 27 -- 15 लाख से बराह में जीविका भवन बनकर तैयार बैठक, रिकॉर्ड और महिलाओं के आर्थिक उत्थान का बनेगा केंद्र फोटो: जीविका भवन: हरनौत प्रखंड के बराह गांव पंचायत में बना जीविका भवन। हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड के बराह गांव पंचायत में 15 लाख की लागत से जीविका भवन बनकर तैयार हो गया है। मनरेगा योजना के तहत निर्मित भवन अब जीविका दीदियों को अपनी गतिविधियां संचालित करने के लिए स्थायी केंद्र प्रदान करेगा। मुखिया प्रतिनिधि कमलेश कुमार उर्फ पिंटू ने बताया कि केवल पेंटिंग और लाइट का काम बाकी है। इसके बाद उद्घाटन कर दिया जाएगा। इसका उपयोग समूह और गांव संगठन की बैठकों के संचालन, रिकॉर्ड और अभिलेखों को सुरक्षित रखने, गरीबी उन्मूलन के लिए कार्ययोजना तैयार करने, सामूहिक एकता को मजबूत करने और महिलाओं के आर्थिक कल्याण के लिए काम करने हेतु किया जा...