बिहारशरीफ, जुलाई 23 -- 15 लाख रुपये वसूली का जमादार पर लगा था आरोप पटना के एक व्यवसायी ने थाना में दिया था आवेदन बुधवार को पुलिस लाइन में साथियों ने दी श्रद्धांजलि हरनौत थाना के एएसआई ने गोली मारकर की थी खुदकुशी फोटो : पुलिस लाइन-बिहारशरीफ पुलिस लाइन में बुधवार को मृत जमादार को श्रद्धांजलि देते पुलिसकर्मी। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हरनौत थाना के एएसआई ने मंगलवार की शाम खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। मृतक गयाजी जिला के परैया-इसरपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी यमुना यादव के 45 वर्षीय पुत्र रामपुकार यादव थे। बुधवार को उनका शव पटना से बिहारशरीफ लाया गया। पुलिस लाइन में उनका शव अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। लाइन डीएसपी श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी। सबसे बड़ा सवाल है कि उन्...