मुजफ्फर नगर, मई 15 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान को बैंक का लोन न चुकाने पर हिरासत में लिया है। आरोप है कि किसान ने करीब 16 साल पहले बैंक से लोन लिया था। सर्व प्रथमा ग्रामीण बैंक के मैनेजर दीपांशु त्यागाी ने बताया कि तुलसीपुर निवासी किसान ईश्वर पाल ने सन 2009 में बैंक से कृषि कार्ड से करीब नौ लाख नब्बे हजार का लोन लिया था। बैंक का लोन चुकाने के लिए किसान को कई बार अवगत कराया गया लेकिन उसने जमा नहीं कराया। लोन न चुकाने पर रिकवनी के लिए तहसील में भेज दिया गया।तहसील कर्मचारी भी कई बार किसान के पास गए लेकिन वो नहीं मिला। गुरूवर को मैनेजर प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस को साथ लेकर गांव में पहुंचे। टीम ने किसान को उसके घर से ही पकड लिया। टीम ने किसान से गांव में ही लोन देने की बात कही तो उसने मना कर दिया।टीम ने किसान को पकड लिया। पकडे ग...