मिर्जापुर, नवम्बर 24 -- मिर्जापुर। देहात कोतवाली पुलिस ने लोहंदी कला के पास से शनिवार को 15 लाख की हेरोइन संग दो तस्करों को धर दबोचा। दोनों के पास 73.20 ग्राम हेरोइन, 1590 रुपए, इलेक्ट्रानिक तराजू और मोबाइल बरामद हुए। पकड़े गए दोनों तस्कर लोहंदी कला के निवासी हैं। देहात कोतवाल अमित मिश्रा ने बताया कि उपनिरीक्षक भरत लाल पांडेय मय हमराही संग शनिवार की रात लोहंदी कला के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति संदिग्ध दिखाई पड़े। पुलिस ने संदिग्धों की तलाशी ली तो उनके पास से 73.20 ग्राम हेरोइन, इलेक्ट्रानिक तराजू, मोबाइल बरामद हुआ। बरामद हेरोइन की कुल कीमत 15 लाख रुपए है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर लोहंदी कला भुजवा की चौकी निवासी वीरेंद्र तिवारी उर्फ सूरज और पप्पू तिवारी उर्फ श्रीचन्द तिवारी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा द...