बस्ती, जनवरी 28 -- बस्ती। पैकोलिया पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया है। लखनऊ चिनहट थाने के कमता स्वप्नलोक कॉलोनी निवासी अमित राय ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी एक मुर्गी का दाना बनाने और वितरण की कम्पनी है। इस कम्पनी में गोरखपुर के रहने वाले अमित कुमार सिंह सेल्स प्रभारी नियुक्त हुए। साथ ही पैकोलिया क्षेत्र के अजय सिंह को डीलर बनाया गया। आरोप है कि ठगी नीयत से इन लोगों ने 15 लाख 51 हजार 167 रुपये का भुगतान नहीं किया। पुलिस ने अमित कुमार सिंह व अजय सिंह पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...