रांची, नवम्बर 26 -- रांची। हजारीबाग के रहने वाले गणेश सिन्हा ने विलेंदु मंडल, एकता रचना किंडो और अंकित सिंह पर 15 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है। गणेश ने तीनों के विरूद्ध पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है। गणेश ने बताया कि वह विमलेंदु के साथ एक मोबाइल कंपनी में काम करते थे। 2017 से लेकर अब तक विमलेंदु ने उनसे करीब 15 लाख रुपए कर्ज लिया है। मगर अब तक राशि नहीं लौटायी है। इसकी वजह से गांव के लोग उनकी जमीन को बेचकर पैसा लेने पर उतारू हैं। हालांकि, कई बार विमलेंदु पर पैसा देने का दबाव भी बनाए, मगर वह टाल-मटोल करता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...