कौशाम्बी, अक्टूबर 29 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद सैनी थाना, आबकारी व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने बुधवार सुबह बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 15 लाख रुपया कीमत के गांजा संग सात अंतर राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया। हालांकि, मास्टर माइंड पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पकड़े गए तस्करों का लिखापढ़ी के बाद चालान कर दिया गया है। बाराबंकी की एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टॉक्स फोर्स) व सिराथू की आबकारी टीम के साथ बुधवार सुबह सैनी थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने जीटी रोड किनारे मुराइन का पूरा निवासी सुनील कुमार जायसवाल के मकान में छापामारी की। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि सुनील ने मकान में एक दुकान पंकज त्रिपाठी नामक व्यक्ति को किराए पर दे रखा था। जबकि, खुद परिवार के साथ दूसरे मंजिल पर रहता था। किराए की इसी शटर वाले दुकान स...