मथुरा, सितम्बर 25 -- ऑनलाइन साइबर ठगी के मामलों में इजाफा हो रहा है। नासमझी में लोग ठगों का शिकार हो रहे हैं। मंगलवार की रात को ऑनलाइन धोखाधड़ी की तीन एफआईआर दर्ज हुई। कुल 15 लाख 267 रुपये ठग लिये गये। केस एक-कालिंदी विहार, कालीदह निवासी संजू के खाते से साइबर ठगों ने 5,75267 रुपये की धोखाधड़ी कर डाली। 16 से 17 अगस्त के बीच लगातार उसके खाते से रकम निकाली जाती रही। खाते से पैसे निकलने के मैसेज आ रहे थे, लेकिन वह समझ नहीं पा रहा था। केस दो - लाल मेहता निवासी अक्षय अपार्टमेंट ने प्रशांत पाठक, एमएल गोस्वामी, प्रशांत निवासी नामालूम को नामजद करते हुए आरोप लगाया है कि इन लोगों ने यूपीआई के माध्यम से 7.25 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। केस तीन - अमित रंगीरे ने वॉलेट आईडी नम्बर 739601000239 के अज्ञात यूजर के साथ व्हाट्स ऐप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन ट्रेडिंग शु...