पाकुड़, नवम्बर 18 -- पाकुड़। उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार को भू-अर्जन मामलों के त्वरित निष्पादन एवं रैयतों को शीघ्र लाभान्वित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय विशेष मुआवजा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सिमपुर-राधानगर पथ परियोजना, फुलझिंझरी -गणपुरा पथ परियोजना के अंतर्गत महेशपुर अंचल के सिमपुर एवं तेतुलिया मौजा तथा पाकुड़िया अंचल के फुलझिंझरी मौजा के रैयतों को लाभान्वित करने के लिए आयोजित किया गया। शिविर के दौरान तीनों मौजों के 15 रैयतों को कुल Rs.48.97 लाख रुपए का मुआवजा भुगतान किया गया। सभी भुगतान पारदर्शी प्रक्रिया के तहत, निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप किए गए। इस अवसर पर जिला भू-अर्जन कार्यालय के पदाधिकारी, कर्मी एवं संबंधित अंचल के राजस्व कर्मी उपस्थित रहे। शिविर का संचालन सुचारू एवं व्यवस्थित ढंग से किया गया, जिससे रैयतों को भ...