फरीदाबाद, अगस्त 16 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। 15 अगस्त से शहर से गुजरने वाले एक्सप्रेसवे और हाईवे पर बने टोल प्लाजाओं से 15 रुपये का टोल देकर 500 से ज्यादा वाहन चालक गुजर चुके हैं। आने वाले दिनों की इनकी संख्या में और बढ़ोतरी होने वाली है। दिल्ली-आगरा हाईवे के बदरपुर फ्लाईओवर के टोल प्लाजा, दिल्ली-आगरा हाईवे के गुदपुरी टोल प्लाजा, कोसी-कलां-करमन बॉर्डर, केजीपी एक्सप्रेसवे के मोठूका और छांयसा के पास बने टोल प्लाजा से शनिवार तक 500 से ज्यादा वाहन चालक गुजर चुके हैं। इस योजना के लागू होने से शहर के करीब दो लाख वाहन चालकों को फायदा होगा। गदपुरी टोल प्लाजा से 16 अगस्त तक करीब 200 वाहन चालक गुजर चुके हैं। सभी वाहन चालकों के फास्टैग से 15 रुपये का टोल काटा गया है। इसी तरह जिले की सीमा के अंतर्गत पड़ने वाले सभी टोल प्लाजा से भी लगातार वाहन गुजर...