जौनपुर, जनवरी 16 -- थानागद्दी। क्षेत्र में बुधवार की देर रात महज 15 मिनट के अंतराल पर दो अलग-अलग स्थानों पर तीन कारों की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रात करीब साढ़े दस बजे थानागद्दी-मोड़ेला मार्ग पर सुंदरनगर के पास घटना हुई। बाजार के गोलू सेठ, गोलू जायसवाल और साहबलाल जायसवाल अपनी कार सड़क किनारे खड़ी कर उसमें बैठे हुए थे। तभी पीछे से आ रही एक कार ने दूसरी कार में टक्कर मार दी। टक्कर से दूसरी कार पास की एक दुकान के शटर से जा टकराई। हालांकि बैठे तीनों युवकबच गए, लेकिन टक्कर मारने वाली कार के चालक सुधीर चौधरी को सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। इस घटना के लगभग दस मिनट बाद तिसिया गांव के पास थानागद्दी की ओर से आ रही एक और कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और गड्ढे में होते हुए एक नलकूप की पानी की टंकी से जा टकराई। इसमें कार सवार...