मुरादाबाद, जुलाई 22 -- दलपतपुर अली गंज रोड से 100 मीटर दूर मंगलवार को एक घर से चोरों ने दिन दहाड़े नकदी और जेवर चुरा लिए। मंगलवार को नाजिम पिता नासीर दोनों बेटे अपनी-अपनी दुकान में चले गए। नाजिम की पत्नी नसीमा अपनी देवरानी के पास गई थी। घर में कुंडा लगा दिया था और सास दुकान में कुछ सामान लेने गई थी। 15 मिनट बाद जब वह लौटी तो घर का अंदर से कुंडा लगा हुआ था। नसीमा ने अपने पति और ससुर को फोन किया कि घर के अंदर कोई है्, जब दूसरा गेट खोलकर देखा तो 18500 रुपये और जेवरात लेकर चोर फरार हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...