लातेहार, मार्च 12 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। मजदूरी करने जा रहे युवक छात्रपति मुंडा पर दो भालू ने मंगलवार को हमला कर दिया। मजदूर प्रखंड के गड़बुढ़नी पंचायत के करकट का रहने वाला हैं। इस संबंध में मजदूर ने बताया कि जंगल के रास्ते वह अपने घर से मजदूरी करने पटाआम्बा जा रहा था। इसी दौरान दो जंगली भालू ने उस पर हमला कर दिया। मजदूर ने कहा कि अपने पास रखे कुल्हाड़ी से 15 मिनट तक दोनों भालू से लड़कर अपनी जान बचाई। इस लड़ाई में उसके दाये पैर पर भालू ने हमले कर दांत से काट दिया। जिससे वह घायल हो गया । इस घटना के बाद ग्रामीण के मदद से उसे महुआडांड़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्रथमिक उपचार के बाद डॉक्टर अमित खलखो द्वारा बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया । घायल की सूचना पाकर वन विभाग के कर्मी ने मौके में पहुंच कर मुआवजा के प्रक्रिया शुरू कर दी। वन पा...