अलीगढ़, जुलाई 3 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। बारिश से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिल रही तो दूसरी तरफ बरसात से सड़कों पर होने वाला जलभराव व्यापारियों के लिए आफत बन रहा है। गुरूवार को 15 मिनट की बरसात में ही शहर के कई इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया। इस दौरान लोग नगर निगम की व्यवस्थाओं को कोसते रहे। गुरूवार शाम करीब पांच बजे बारिश शुरू हुई थी। 15 मिनट की तेज बारिश के बाद मामूली बूंदाबांदी होते हुए करीब साढ़े पांच बजे बारिश पूरी तरह से बंद हो गई। इस दौरान रामघाट रोड पर एसएमबी स्कूल के बाहर जलभराव हो गया। इस वजह से यहां स्थित कपड़े, बैग आदि सामानों की दुकानों पर जाने वाले ग्राहकों को काफी परेशानी हुई। छर्रा अड्डा बैकुंठ नगर वाली सड़क पर भी जलभराव होने से लोगों को दिक्कत हुई। शहर के पॉश इलाके सेंटर प्वाइंट, लक्ष्मीबाई मार्ग पर भी जरा देर की ...