अंबेडकर नगर, मई 14 -- अम्बेडकरनगर। सड़क मार्गों को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के साथ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान जारी है। 30 अप्रैल से 14 मई के मध्य चले अभियान में जहांगीरगंज थाने में दो वाहन, अलीगंज में छह एवं अकबरपुर कोतवाली में 31 वाहनों निरुद्ध किया गया। बंद वाहनों के विरुद्ध 18 लाख रुपए शमन शुल्क तथा चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलम्बन के लिए सम्बन्धित लाइसेंस प्राधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया। कार्रवाई के भय से चालक द्वारा वाहन लॉक करके भागने वाले 15 वाहनों को ऑनलाइन ब्लैक लिस्ट करते हुए पंजीयन अधिकारी को सूचित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...