गंगापार, मार्च 3 -- गेहूं की फसल अब धीरे धीरे तैयार होने को है। किसानों की सुविधा को देखते हुए सरकार अब गेहूं क्रय केंद्रों को खोलने की व्यवस्था प्रारंभ करने जा रही है। क्रय का समर्थन मूल्य घोषित हो चुका है। गेहूं की फसल अब धीरे धीरे तैयार होने को है। इसी के मद्देनजर अब धीरे धीरे गेहूं क्रय केंद्र भी खोलने की शुरुआत हो रही है। पूर्व घोषित तिथि तो एक मार्च से ही थी लेकिन अब इसे पंद्रह दिन आगे बढ़ा दिया गया है। एमआई स्वतंत्र विश्वकर्मा के अनुसार पंद्रह मार्च से क्रय केंद्र खोले जायेंगे। इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये घोषित है। फूलपुर तहसील में चार स्थानों पर इसबार क्रय केंद्र खुलेंगे। इनमें बहरिया, फूलपुर, बहादुरपुर, लीलापुर सम्मिलित है। फूलपुर का केंद्र बाबूगंज में खुलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...