हल्द्वानी, फरवरी 25 -- हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन के बाद जिले में खेल विभाग के प्रशिक्षण शिविर फिर से शुरू हो गए हैं। हालांकि यह खेल शिविर इस सत्र में अब 15 मार्च तक ही चल सकेंगे। जिसके बाद एक महीने तक ब्रेक रहेगा। 15 अप्रैल से नया खेल सत्र शुरू होगा। जिसमें इस बार कुछ नए खेलों के भी शामिल होने की उम्मीद है। जिला खेल अधिकारी निर्मला पंत ने बताया कि कैंप का 15 मार्च तक इनका संचालन किया जा रहा है। जिसके बाद एक महीने का ब्रेक होगा और नए खेल सत्र से कैंप शुरू होंगे। बताया कि इसके लिए खेलों की सूची आदि भी तैयार की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...