लातेहार, मार्च 9 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह जविप्र दुकानों में 15 मार्च तक हरहाल में सभी कार्डधारियो के बीच धोती-साड़ी और लुंगी का वितरण करने निर्देश एमओ रामनाथ यादव ने डीलरों को दिया है। कई जविप्र दुकान के डीलर कई कार्डधारियों के बीच अब तक धोती -साड़ी ,लुंगी का वितरण करने में देरी कर रहे हैं। मामले को लातेहार डीएसओ रश्मि लकड़ा ने भी काफी गम्भीरता से लिया है। उन्होंने एमओ को इसके लिए निर्देशित किया है। बता दे कि लगभग तीन हजार कार्डधारियो को अब तक धोती -साड़ी ,लुंगी का वितरण नही किया जा सका है। प्रभारी एमओ रामनाथ यादव ने बताया कि उस तिथि तक धोती -साड़ी और लुंगी का वितरण कर लेना है। इसमे उन्हें लापरवाही नही बरतने के लिए कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...