रुद्रपुर, जुलाई 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। स्वास्थ्य मानकों की अनदेखी और बिना आवश्यक अनुमति के संचालन कर रहे मांस व मछली कारोबारियों पर नगर निगम, पशुपालन विभाग व खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए कुल 15 दुकानों के चालान काटे। इनमें से 11 चालान मछली बाजार में काटे गए, जबकि शेष वार्ड-11 स्थित संजयनगर और फुलसुंगी में संचालित मांस की दुकानों के थे। दुकानों में साफ-सफाई के अभाव, गंदगी और नगर निगम से आवश्यक एनओसी नहीं होने की वजह से इन कारोबारियों पर कुल 5900 रुपये का जुर्माना वसूला गया। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीयूष रंजन ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी। नियमों की अनदेखी करने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...