मेरठ, मई 11 -- मेरठ। बादल-बारिश और आंधी के दौर से भीषण गर्मी से मिली राहत खत्म हेाने वाली है। 15 मई से मेरठ सहित वेस्ट यूपी में लू दस्तक देने जा रही है। दिन-रात के तापमान में फिर तेजी से बढ़ोतरी के आसार हैं। वहीं, शनिवार को मेरठ में दिन में बादल छाए और ठंडी हवा चली। बिजनौर और बागपत के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिन-रात का तापमान क्रमश: 37.6 एवं 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ जो सामाय से क्रमश: 0.1 एवं 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है। शुक्रवार के सापेक्ष दिन में 1.1 एवं रात में 1.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज हुई। शनिवार को मेरठ का एक्यूआई 102 दर्ज हुआ जो मध्यम श्रेणी में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...