सीतापुर, मई 21 -- रेउसा, संवाददाता। थानगांव इलाके के रंगवा गांव से एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। अच्छेलाल उर्फ कोइली नाम का युवक 15 मई को दोपहर में गन्ने की सिंचाई के लिए खेत गया था। पीड़ित के पिता सिपाही लाल ने बताया कि उनका बेटा पहले इंजन लेकर खेत गया। फिर डिलीवरी पाइप कम पड़ने पर वह दोबारा घर से पाइप लेने आया, इसके बाद वह खेत की तरफ निकला। खेत में गांव के ही एक ग्रामीण मजदूर के रूप में काम कर रहे थे। कुछ लोगों ने अच्छेलाल को उसी दिन एक मित्र की बाइक पर रेउसा की तरफ जाते देखा था। युवक अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़कर गया था। गांव में किसी से कोई विवाद होने की जानकारी नहीं है। 15 मई से लोग लगातार युवक की तलाश कर रहे हैं। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है। परिवार के सदस्य और पत्नी चिंतित हैं और अनहोनी...