रुद्रपुर, मई 1 -- खटीमा। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग तेजी से काम कर रहा है। अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग खटीमा नीरज कुमार अग्रवाल ने बताया कि लोनिवि खण्ड खटीमा के अन्तर्गत राज्य मार्गों, मुख्य जिला मार्गों व अन्य जिला सड़क मार्गों को मानसून से पूर्व गड्ढा मुक्त करने का काम तेजी पर है। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल तक 11 सड़क मार्गों में लक्षित लम्बाई 204.81 किमी. के सापेक्ष 142 किमी. लम्बाई सड़क को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है। अधिशासी अभियंता अग्रवाल ने बताया कि लक्षित सड़क 15 मई तक गड्ढा मुक्त की जानी हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक सड़क गड्ढा मुक्त लक्ष्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà¥�वीकृति से à¤�चटीडीà¤�स कॉनà¥�टà¥...