गोरखपुर, सितम्बर 16 -- गोरखपुर। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से मंगलवार को कार्यालय सभागार में आयोजित ई-लाटरी के जरिए दो आवासीय परियोजनाओं के 15 भूखंड और सात फ्लैट का आवंटन किया गया, जिसकी कीमत 22.70 करोड़ रुपये है। प्राधिकरण के ओएसडी प्रखर उत्तम और प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के तहत खोराबार टाउनशिप योजना में 15.30 करोड़ कीमत की एलआइजी, एमआइजी और एचआइजी श्रेणी के 15 भूखंडों का ई लाटरी के जरिए आवंटन हुआ। वहीं रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित ग्रीनवुड अपार्टमेंट के 7.40 करोड़ लागत के सात फ्लैट का भी आवंटन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...