मधेपुरा, अप्रैल 15 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि नगर पंचायत के वार्ड चार में बीते शनिवार की देर रात प्रशासन की टीम ने गुप्त सूचना पर एक व्यक्ति के गोदाम पर छापेमारी कर पंद्रह बोरा सरकारी अनुदानित चावल जब्त किया है। जांचोपरांत गोदाम मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया। बताया गया कि शनिवार की देर रात गुप्त सूचना पर एमओ प्रभाष कुमार मंडल, सीओ किसलय कुमार और पुलिस पदाधिकारी ने नपं वार्ड चार निवासी शंकर पोद्दार के आवासीय घर स्थित गोदाम में छापेमारी किया। इस दौरान गोदाम में लगभग 60 से 70 बोड़ा चावल पाया। जिसको तत्काल जब्त किया गया। इस बीच मौका पाकर गोदाम मालिक फरार हो गया। रविवार को एमओ प्रभाष कुमार मंडल ने आस पास के डीलरों से चावल मंगाकर उक्त जब्त चावल का मिलान किया। जिसमें दो बोड़ा उसना और 13 बोड़ा अरवा चावल मिलान हुआ। जिसके बाद पंद्रह बोड़ा च...