बेगुसराय, जुलाई 8 -- नावकोठी,निज संवाददाता। प्रखंड के हसनपुर बागर पंचायत के सरपंच एवं इसी पंचायत के वार्ड नंबर 04के ग्राम कचहरी के सदस्य पद के लिए हो रहे उपचुनाव में 8338मतदाता पन्द्रह मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसकी संपूर्ण प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव का दावा करते हुए प्रखंड निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने बताया कि मतदान के लिए हसनपुर बागर के विभिन्न वार्डों के सरकारी भवनों में 15मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। मतदान समाप्ति के एक दिन बाद प्रखंड मुख्यालय में मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...