औरैया, दिसम्बर 7 -- प्रोजेक्ट नई किरण के तहत 15 परिवार एक साथ रहने को राजी हुए। कार्यक्रम के दौरान 40 फाइलें दायर की गईं। जिसमें टूटने के कगार पर पहुंचे 15 परिवार एक साथ रहने को राजी हुए। पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के निर्देश पर महिला थाना ककोर में रविवार को प्रोजेक्ट 'नई किरण' के तहत पारिवारिक विवादों के निस्तारण की विशेष बैठक आयोजित की गई। महिला थाना प्रभारी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में कुल 40 फाइलों पर सुनवाई की गई। इनमें से 15 ऐसे परिवार थे, जो आपसी वैचारिक मतभेद और घरेलू कलह के कारण कुछ समय से अलग रह रहे थे तथा टूटन की स्थिति में पहंुच चुके थे। थाना प्रभारी और टीम ने दोनों पक्षों को समझाकर संवाद कराया, उनके बीच चल रहे मनमुटाव और गलतफहमियों को दूर कराया। प्रयासों का परिणाम यह रहा कि सभी 15 परिवार पुन: साथ रहने के लिए तैयार हो...