संतकबीरनगर, फरवरी 8 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद मेंहदावल कस्बे के कुसफर मोहल्ले में शुक्रवार को बिजली चोरी रोकने को लेकर जांच अभियान चलाया गया। घर-घर कनेक्शनों की जांच की गई। इस दौरान 15 बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया। 50 कनेक्शनों की जांच की गई। एक्सईएन पीके गुप्ता के नेतृत्व में जेई मनोज श्रीवास्तव की जांच टीम ने घर-घर जाकर कनेक्शनों की जांच किया। जांच करते हुए कनेक्शनों के लोड को देखा। टीम ने बताया कि जांच के दौरान 15 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। एक्सईएन पीके गुप्ता ने उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए कहा कि बिजली बिल के बकाएदारों के लिए ओटीएस योजना चलाया जा रहा है। तीसरे चरण की शुरूआत हो चुकी है, यह सरचार्ज माफी का लाभ लेने का अंतिम अवसर है। उपभोक्ता जल्द से जल्द पंजीकरण करा लें। 10 हजार रूपए से अधिक बिजली का बिल बकाया होने पर बिजली क...