बाराबंकी, सितम्बर 9 -- बेलहरा। बिजली विभाग ने बेलहरा पावर हाउस के अंतर्गत ग्राम गैसापुर में चेकिंग अभियान चलाया। टीजी-2 रामनाथ के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में 50 हजार रुपये से अधिक बकाया वाले 15 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। इसके साथ ही पांच लोगों के मीटर भी हटा दिए गए। अभियान में लाइनमैन विनोद कुमार शुक्ल, रामसूरत मोर, बदलू राम और विपिन वर्मा की टीम शामिल रही। विभाग ने यह अभियान बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूली के लिए चलाया। विभाग ने चेतावनी दी है कि बिल भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...