लखीमपुरखीरी, जून 21 -- मोहर्रम को लेकर प्रशासन बेहद सजग है। शनिवार को कस्बे की पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की बैठक कर लोगों से सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने को कहा गया। पीस कमेटी की बैठक में ताजियेदारों की मीटिंग कर उन्हें शासन से प्राप्त आदेशों निर्देशों से अवगत कराते हुए किसी भी दशा में ताजिया की ऊंचाई 15 फिट से ज्यादा न होने के संबंध में अवगत कराते हुए हिदायत दी गई। सभी ने ताजिया की अधिकतम ऊंचाई 15 फिट से ज्यादा न रखने पर सहमति जताई। इसके अतिरिक्त सभी ताजियेदारों को यह भी अवगत कराया गया कि जो ताजियादार/व्यक्ति शासन द्वारा प्रदत आदेशों निर्देशों का पालन नहीं करेगा,उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में थाना अध्यक्ष निराला तिवारी, शैलेंद्र सिंह, गौरव, सौरभ सिंह, देवेंद्र सिंह शर्मा, प्रधान पति फरकनउद्दीन, प्रधान जनक यादव, भोले मंसूरी, ...