महाराजगंज, जनवरी 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष चल रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनी थी और बूथ, मंडल, जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अनेक कार्यक्रम व्यापक रूप से संपन्न हुए। पद यात्रा, गोष्ठी के साथ साथ कार्यालय पर उनके जीवन से जुड़ी प्रदर्शनी का भी प्रदर्शन किया गया था। अब 15 फरवरी से अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन होगा। ये बातें जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने पार्टी कार्यालय पर मीडिया से बातचीत में कही। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार 14 जनवरी से शुरू अटल विहारी बाजपेयी की स्मृति में कार्यक्रमों का आयोजन 15 मार्च तक किया जाएगा। सभी जिलों में ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित किया जाएगा, जिनके पास अटल ...