फैजाबाद, फरवरी 13 -- खजुरहट। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत राशन कार्ड उपभोक्ता ओं को फरवरी माह का अन्त्योदय एव पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को निशुल्क खाद्यान्न आगामी 15 फरवरी से 28 फरवरी तक वितरण करने की तिथि शासन से हुई है। वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने उक्त जानकारी देते हुए मंगलवार को बताया कि निशुल्क खाद्यान्न समस्त राशन कार्ड उपभोक्ताओं को वितरण किया जाएगा। तहसील क्षेत्र के सभी उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि राशन कार्ड उपभोक्ताओं को समय से खाद्यान्न वितरण करें। कहीं कोटेदार को किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल दूरभाष पर वार्ता कर मामले का निस्तारण कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...