बलिया, अप्रैल 9 -- बलिया, संवाददाता। कोट मझरियां में शराब की दुकान खोलने को लेकर चल रहे विवाद के बीच नरही पुलिस ने 15 नामजद और 10 अज्ञात पर मारपीट, बलवा व हिंसा करने आदि धारा में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। शहर से सटे सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती निवासी रामप्रकाश तिवारी ने नरही पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया है कि बहादुरपुर निवासी मेरी बहन पुष्पा पत्नी राजेश्वर राय के नाम से मझरियां कोट अजोरपुर के लिए कम्पोजिट दुकान आंवटित हुई है। दुकान खोलने के लिए मझरियां निवासी जर्नादन राय की जमीन पर निर्माण कार्य करा रहा था। इसी बीच ब्रजेश राय उर्फ बसावन, रामपुकार राय, अश्वनी, विजेंद्र राय, पिंकू राय, अमित राय बंटी, हर्ष राय उर्फ चिंकी, अशोक राय, अवनीश राय, नीरज राय, गौतम राय, रमेश पंडित, ऊषा राय पत्न...