औरैया, अक्टूबर 29 -- कृषि विभाग की ओर से किसानों को डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ने की कवायद तेज कर दी गई है। डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर एग्रीस्टैक के तहत जनपद के सभी भूमिधर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराई जा रही है। यह कार्य 16 अक्टूबर से शुरू होकर 15 नवम्बर 2025 तक चलेगा। उप कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि ग्रामवार कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी एवं राजस्व विभाग के लेखपाल द्वारा संयुक्त रूप से कैंप लगाकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जा रही है। इसमें किसानों की सभी खातों में दर्ज भूमि का एकीकृत पंजीकरण कर फार्मर आईडी जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसान मोबाइल ऐप के माध्यम से स्वयं भी पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा जनसेवा केंद्र पर निर्धारित शुल्क देकर अथवा कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों...