गुमला, नवम्बर 4 -- घाघरा, प्रतिनिधि। पंचायत सचिवालय घाघरा में मंगलवार को स्वच्छता और कचरा प्रबंधन को लेकर मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनप्रतिनिधि, व्यवसायी वर्ग और प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलकर घाघरा को स्वच्छ, स्वस्थ और व्यवस्थित बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने पर विचार-विमर्श किया। सीओ सुशील कुमार खाखा ने कहा कि घाघरा हमारा घर है, इसे स्वच्छ रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वयं गंदगी फैलाने से बचें और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें। उन्होंने बताया कि कचरा प्रसंस्करण से रोजगार सृजन की संभावनाएं भी हैं।समाजसेवी अनिरुद्ध चौबे ने कहा कि अब स्वच्छता की यह शुरुआत परंपरा बननी चाहिए। उन्होंने वार्डवार टीम बनाकर सदस्यों की जिम्मेदारी तय करने का सुझाव दिया। आशीष सोनी ने कचरा डंपिंग स्थल चिन्हित करने क...