चम्पावत, नवम्बर 13 -- भूकंप से निपटने की तैयारी को लेकर वुर्चअली राज्य स्तरीय भूकंप मॉक ड्रिल टेबल टॉप एक्सरसाइज हुई। पूरे राज्य में 15 नवंबर को भूकंप का मॉक ड्रिल किया जाएगा। चम्पावत आपदा कंट्रोल रूम में गुरुरवार को मॉक ड्रिल की तैयारी की समीक्षा हुई। एडीएम कृष्णा नाथ गोस्वामी ने जिला स्तर पर आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, बचाव एवं राहत कार्यों के संचालन, प्रभावी संचार श्रृंखला, और संसाधनों के बेहतर उपयोग व समन्वय के बारे में जानकारी दी। बताया गया कि भूकंप संबंधी पूर्ण स्तरीय मॉक ड्रिल 15 नवंबर को होगी। एडीएम ने बताया कि मॉक ड्रिल के लिए जिले में आठ स्थलों को चिन्हित किया गया है। जिले में गठित इंसीडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम टीम के सदस्यों के आपसी समन्वय के साथ आपदा से निपटने की तैयारियां की गई हैं। मॉक ड्रिल के लिए गोरलचौड़ मैदान को स...