पाकुड़, दिसम्बर 16 -- हिरणपुर। अंचल क्षेत्र के डांगापाड़ा चौक में सड़क पर किए गए अतिक्रमण को लेकर सीओ मनोज़ कुमार के नेतृत्व में अंचल प्रशासन द्वारा अभियान चलाया गया। जानकारी के अनुसार करीब 15 दिन पूर्व सड़क पर किए गए अतिक्रमण की मापी कर कुल 15 दुकानों को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के माध्यम से संबंधित दुकानदारों को स्वयं अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। नोटिस के बाद कुछ दुकानदारों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया था। जबकि शेष दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। ऐसे में सोमवार को अंचल प्रशासन की टीम ने अभियान चलाकर शेष दुकानों के अतिक्रमण को हटाया। प्रशासन की ओर से बताया गया कि यह कार्रवाई सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखने और यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है। साथ ही स्पष्ट किया गया कि आगे भी प्रखंड क्षेत्र...