सहरसा, दिसम्बर 6 -- सहरसा, मत्स्यगंधा मेला आगामी 15 दिसम्बर से 19 जनवरी तक पटेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। शुक्रवार को मत्स्यगंधा मेला का मेला का डाक हुआ। जिसमें सर्वाधिक 95 लाख रूपये की बोली लगाने वाले समस्तीपुर के संजय कुमार मेहता को डाक मिला। मेला टेंडर में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर सम्हार्ता निशांत, प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी धीरज कुमार, मंदिर कोषाध्यक्ष मुक्तेश्वर सिंह मुकेश, व्यवस्थापक कुमार हीरा प्रभाकर, नज़ीर महिंन्द्र पासवान, अनुमंडल स्टेनो गोपनीय अरुण राम, डाककर्ता मो कमरुल, संजय कुमार, विजय कुमार गुप्ता, मो रिज़वान, नागेंद्र कुमार, आनंद झा थे। मेला 34 दिनों तक आयोजित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...