अलीगढ़, नवम्बर 17 -- अलीगढ़। आज किसान मजदूर संगठन अलीगढ़ एवं साथा चीनी मिल संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने बंद पड़ी साथा चीनी मिल के मामले में डीएम को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष बंटी जादौन ने कहा कि जनपद अलीगढ़ में मण्डल की एक मात्र चीनी मिल साथा में पिछले 50 वर्षो से गन्ने की पिराई कर रही थी लेकिन अब ताला लटका है। जिला प्रभारी श्रीपाल सिंह चौहान ने कहा कि गन्ना किसानों में रोष उत्पन्न हो रहा है, जिसका प्रभाव 2027 के विधानसभा चुनावो पर पड़ सकता है। गवेंद्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष सर्दियों में अन्य जिलों में गन्ना लेकर जाने के कारण जनहानि का भी सामना करना पड़ता है इसलिए चीनी मिल के नवीनीकरण का कार्य जल्द प्रारम्भ नहीं हुआ तो किसान मजदूर संगठन एवं साथा चीनी मिल संघर्ष मोर्चा के किसान 15 दिसंबर से जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन शान...