हमीरपुर, दिसम्बर 9 -- हमीरपुर, संवाददाता। मिशन जलोदय के अंतर्गत चंद्रावल नदी के पुनरोद्धार का कार्य नदी की मुख्य धारा में 15 दिसंबर से 15 जनवरी 2025 तक कराया जाना प्रस्तावित है। इस कार्य से जुड़े सभी संबंधित विभागों, इण्डस्ट्रीज, खनन पट्टाधारकों, स्वयं सेवी संगठनों एवं मीडिया की भूमिका एवं उत्तरदायित्व पर विस्तृत चर्चा के उपरांत क्रियान्वयन के लिए रणनीति निर्धारित की गई। डीएम घनश्याम मीणा ने बताया कि चंद्रावल नदी के पुनरोद्धार कार्य के लिए अधिशाषी अभियंता मौदहा बांध निर्माण खंड को नोडल अधिकारी नामित किया गया है जो अधिशाषी अभियंता लघु सिंचाई के सहयोग से संबंधित विभागों, इण्डस्ट्रीज, खनन पट्टाधारकों, स्वयं सेवी संगठनों एवं मीडिया से समन्वय स्थापित करते हुए इस कार्य को सकुशल संपन्न कराएंगे। इन विभागों को मिली जिम्मेदारी इस कार्य के लिए पंचायत...