चम्पावत, दिसम्बर 9 -- टनकपुर। मां शारदा खनन ट्रक एसोसिएशन ने 15 दिसंबर से खनन कार्य शुरू कराने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम आकाश जोशी के जरिए डीएम को ज्ञापन भेजा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन ठाकुर ने बताया कि वन विभाग और वन विकास निगम ने खनन कार्य के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। उन्होंने बैठक करने और 15 दिसंबर से खनन कार्य शुरू मांग की है। ज्ञापन देने वालों में भरत सिंह, शकील हुसैन, मो.अमीन, नजीर हुसैन, रियासुद्दीन, नसीब हुसैन, शाहिद, राकेश सक्सेना आदि शामिल रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...