गोड्डा, मई 26 -- गोड्डा। जिला क्रिकेट संघ की और से 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया।कैंप का उद्घाटन शहर के महावीर नगर स्थित गोड्डा क्रिकेट एकेडमी में समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी के द्वारा किया गया। उद्घाटन में समाज कल्याण पदाधिकारी एवं प्लस टू उच्च विद्यालय गोड्डा के प्रधानाध्यापक डॉक्टर विजय पासवान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि पूर्णिमा कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों का शारीरिक एवं मानसिक विकाश होता है। डॉ विजय पासवान ने कहा कि यहां से खिलाड़ी निकल कर जिले का नाम रोशन करें। समर कैंप में 60 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सचिव रंजन कुमार ने बताया कि समर कैंप के दौरान खिलाड़ियों को तकनीकी रूप से दक्ष किया जायेगा। इस दौरान जिले के सीनियर खिलाड़ियों द्वारा बच्चों को बल्लेबाजी,गेंदबाजी,क्...